नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एशेज सीरीज 2025-26 में आखिरकार खाता खुल चुका है। शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट मैच में 4 विकेट से हराया। इंग्लैंड को मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 32.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद बावजूद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 की बढ़त बनाई हुई है। मौजूदा एशेज सीरीज में दूसरी बार टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया है। इससे पहले पर्थ में खेला गया पहला मैच सिर्फ दो दिन के अंदर खत्म हो गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जैक क्राउली और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई।...