बोकारो, दिसम्बर 11 -- जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुल 26 शिक्षक व क्लर्क को लगातार तीन दिनों तक अपने स्कूल में विलंब से आने के कारण उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा की ओर से शो कॉज किया गया है। इस सबंध में उन्होंने बताया कि सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया था की लगातार तीन दिन विलम्ब से उपस्थिति दर्ज करने की स्थिति में एक दिन का आकस्मिक अवकाश गिनती किया जाएगा। जबकि माह नवम्बर 2025 के अनुपस्थित विवरणी की जांच से यह ज्ञात हुआ है कि उक्त पत्र का अनुपालन जिले के कुल 26 शिक्षकों समेत क्लर्क की ओर से नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में डीईओ ने सभी 26 स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेश दिया है कि पत्र निर्गत तिथि से तीन दिनों के अंदर आकस्मिक अवकाश संधारण करते हुए इस आशय का स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। जबकि उक्त आद...