नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अगस्त 2025 की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कंपनी ने इस महीने कुल 34,236 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें से 29,302 यूनिट्स घरेलू बाजार में और 4,934 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए गए। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी कर रही टोयोटा की पहली EV, रेंज 500 km से ज्यादावर्ष-दर-वर्ष ग्रोथ (YoY Growth) अगस्त 2024 में जहां कंपनी ने 30,879 यूनिट्स बेची थीं, वहीं अगस्त 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 34,236 यूनिट्स हो गया। यानी कि कंपनी ने 11% की सालाना बढ़त दर्ज की है। जनवरी से अगस्त 2025 तक का आंकड़ा देखें तो, TKM ने अब तक कुल 2,41,696 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल की इसी अवधि (2,12,785 यूनिट्स) से लगभग 14% ज्यादा है। ये आंकड़े वृद्धि की ओर...