नई दिल्ली, जून 5 -- Bharat Electronics Ltd share: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। कंपनी ने गुरुवार, 5 जून को बताया कि उसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स से 2323 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भारतीय नौसेना के जहाजों पर मिसाइल सिस्टम के लिए बेस और डिपो स्पेयर की आपूर्ति से संबंधित है। कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ये स्पेयर जहाज पर मौजूद मिशन क्रिटिकल उपकरणों की परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करेंगे। इससे पहले बुधवार को भी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला था।दो दिन में 2 बड़े ऑर्डर सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने Rs.537 करोड़ के ऑर्डर जीते हैं। यह ऑर्डर संचार उपकरण, जहाज के लिए उन्नत समग्र संचार प्रणाली, जैमर, सॉफ्टवे...