नई दिल्ली, मई 13 -- Paradeep Phosphates share price: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी बिकवाली का माहौल था। इस बीच, पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयर की खरीदारी देखी गई। बीते सोमवार के बाद मंगलवार को भी इस कंपनी के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 152.60 रुपये तक पहुंच गई। वहीं, कुछ ही देर में यह शेयर 150 रुपये के नीचे आ गया।कैसे रहे तिमाही नतीजे हाल ही में कंपनी ने मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 644% की साल-दर-साल की तेजी आई और यह Rs.160 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी ने Rs.159 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। परिचालन से राजस्व साल-दर-साल 56% बढ़कर Rs.3494 करोड़ हो गया। एबिटा 119% बढ़कर Rs.389 करोड़ हो गया। वहीं, एबिटा मार्जिन 300 आधार अंकों से बढ़...