नई दिल्ली, जनवरी 1 -- कंडोम बनाने वाली कंपनी क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। क्यूपिड लिमिटेड के शेयर लगातार 15वें दिन उछल गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में तेजी के साथ 526.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों का यह अब तक का सबसे उच्चतम स्तर (ऑल टाइम हाई) है। पिछले 15 दिन में कंपनी के शेयर करीब 34 पर्सेंट उछल गए हैं। अगर पिछले एक महीने में देखें तो कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। क्यूपिड लिमिटेड, महिलाओं और पुरुषों के लिए कंडोम, वॉटर बेस्ड लुब्रिकैंट जेली और IVD प्रॉडक्ट्स बनाती है। 6 महीने में 380% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयरक्यूपिड लिमिटेड (Cupid Limited) के शेयर पिछले 6 महीने में 380 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 1 जुलाई 2025 को 109...