नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिल्ली की प्रदूषित हवा में सांस लेने वाले लोगों को गुरुवार को भी इससे राहत नहीं मिली और लगातार 14वें दिन शहर की आबोहवा 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। इस दौरान शहर का औसत AQI 377 रिकॉर्ड किया गया। लेकिन सबसे तकलीफदायक बात यह है कि आने वाले हफ्ते में भी इसमें कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुमान के अनुसार आने वाले सप्ताह में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' रहने की संभावना है। गुरुवार को दर्ज की गई हवा की गुणवत्ता की बात करें को आज 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 377 रहा, जबकि बुधवार को यह 327, मंगलवार को 352 और सोमवार को 382 था, जो लगातार 14वें दिन 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा। मौसम की बात करें तो IMD के मुताबिक गुरुवार को शहर में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री...