नई दिल्ली, जुलाई 31 -- इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप को आखिरकार रिव्यू लेने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। ओली पोप लगातार खराब रिव्यू लेने के कारण चर्चा में रहे थे। उन्होंने 14 बार बल्लेबाजों के खिलाफ रिव्यू लिया था लेकिन भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान उन्हें पहली बार सफलता मिली। जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में गस एटिंकसन ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एटिंकसन ने यशस्वी को एलबीडब्ल्यू किया, हालांकि गेंद पैड के नीचे लगी थी, इंग्लैंड के खिलाड़ियों को दो आवाज आई, लेकिन खिलाड़ी कन्फ्यूज थे। खिलाड़ी अलग-अलग राय दे रहे थे। हालांकि ओली पोप ने अपने मन की सुनी और रिव्यू लेने का फैसला किया। इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स ने भी ओली पोप के रिव्यू को देखने में दिलचस्पी दिखाई। रिव्यू चेक के दौ...