औरंगाबाद, मई 31 -- दाउदनगर बारुण रोड स्थित पिराहीबाग के नगर राजद कार्यालय में नए सत्र के लिए राजद नगर अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। मुन्ना अजीज को लगातार 11वीं बार राजद का निर्विरोध नगर अध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन नगर निर्वाची पदाधिकारी मो. औरंगजेब आलम एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो. सागीर अंसारी ने किया और उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा। निर्वाचित होने के बाद मुन्ना अजीज का राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे 1999 से लगातार नगर अध्यक्ष निर्वाचित होते आ रहे हैं। कहा कि राजद कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि बिहार में तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है। ओबरा विधायक ऋषि कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ...