नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- TCI Finance Share: दिसंबर के दूसरे हिस्से में जहां भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला, वहीं Rs.50 से कम कीमत वाला स्मॉल-कैप स्टॉक टीसीआई फाइनेंस निवेशकों के लिए सरप्राइज साबित हुआ। NBFC सेक्टर की इस कंपनी के शेयर लगातार तेजी दिखाते हुए एक के बाद एक अपर सर्किट लगाते चले गए। बुधवार, 31 दिसंबर को भी शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ Rs.27.36 पर आ गया था। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, टीसीआई फाइनेंस के शेयर लगातार 10वें कारोबारी दिन अपर सर्किट में बंद हुए।क्या है डिटेल इस शेयर में तेजी की शुरुआत 17 दिसंबर से हुई, जब इसमें सबसे पहले 20% का अपर सर्किट लगा। इसके बाद अगले सत्र में भी शेयर 20% चढ़ गया। इतनी तेज़ चाल के बाद एक्सचेंज ने सर्किट लिमिट को पहले 10% और फिर 5% तक घटा दिया, लेकिन इसके बावजूद शेयर की रफ्...