वॉशिंगटन, फरवरी 17 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश में हो रहे विमान हादसों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। ट्रंप की सरकार ने संघीय विमानन प्रशासन के सैकड़ों कर्मचारियों को एक साथ नौकरी से निकाल दिया है। प्रोफेशनल एविएशन सेफ्टी स्पेशलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष डेविड स्पैरो ने एक बयान में बताया कि कर्मचारियों को शुक्रवार देर रात ईमेल भेजकर सूचित किया गया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। बयान के मुताबिक जिन कर्मचारियों ने नौकरी गंवाई है उनमें एफएए राडार और विमानों की लैंडिंग और नेविगेशनल सहायता संबंधी प्रणाली के रखरखाव के लिए नियुक्त कर्मचारी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया है कि शाम सात बजे से कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की शुरूआत हो गई। उन्होंने बताया है कि कई और कर्मचारियों को ऐसे ईमेल भेजे जा सकते हैं और उन्हें एफएए पर...