बांका, जुलाई 11 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से जारी रिमझिम और कभी-कभी तेज बारिश ने किसानों की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी हैं। इस मौसम को धान की बुआई के लिए अनुकूल माना जाता है, लेकिन बारिश की अत्यधिक आवृत्ति और भूमि में लगातार नमी बने रहने से अब बारिश फायदेमंद नहीं बल्कि हानिकारक रूप लेती जा रही है। दरअसल, कई किसानों ने आद्रा नक्षत्र में अपने खेतों में धान का बिचड़ा गिरा दिया है। शुरुआत में बारिश की कमी के कारण किसान चिंतित थे। लेकिन जब मानसून सक्रिय हुआ और अच्छी बारिश हुई, तो किसानों ने राहत की सांस ली और बुआई कार्य में जुट गए। अब, लगातार और अनियंत्रित बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है और धान के बीज अत्यधिक नमी के कारण गलने लगे हैं। इससे उन किसानों में घोर निराशा फैल गई है, जिन्होंने महंगे दामो...