चतरा, सितम्बर 24 -- प्रमोद राणा पत्थलगड्डा। प्रखण्ड क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही रिम-झीम बारिश से किसानों चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि धान में बालियों का आना शुरू हो गया है, उपर से बारिश हो रही है। ऐसे में धान तो दिखेगा लेकिन अंदर चावल नहीं बल्कि खोखला रहेगा। जिससे पत्थलगड्डा प्रखंड क्षेत्र के किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि धान की फसल में बालियां आमतौर पर लगभग रोपाई के 55 से 60 दिनों के बाद आना शुरू हो जाती है, लेकिन धान कौन से किस्म के हैं और रोपाई कब हुई है, इसके आधार पर भी इसमें भिन्नता हो सकती है। इस दौरान धान के फसल को हल्की सिंचाई की ज़रूरत होती है और खेत में ज्यादा पानी नहीं भरने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इससे मिट्टी नरम हो जाती है और तेज हवा चलने पर फसल गिर सकती है। जिससे किसानों को काफ़ी क्षति पहुंचने की ...