बक्सर, अक्टूबर 31 -- सन्नाटा बारिश ने लोगों के कामकाज के साथ-साथ व्यवसाईयों के व्यवसाय को भी ठप कर दिया है खेतों में पानी भर जाने से कृषि कार्य भी पड़ा ठप, बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बीते तीन दिनों से बारिश का कहर जारी है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का प्रभाव बक्सर में भी दिख रहा है। इसके वजह से जिले के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। गुरूवार को जिले में रातभर झमाझम बारिश हुई। वहीं अगले दिन दोपहर में भी बादलों के उमड़ने-घुमड़ने व मूसलाधार बारिश होने से आमलोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। स्थानीय लोगों की मानें तो बारिश ऐसा हो रहा है कि यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बारिश ने लोगों के कामकाज के साथ-साथ व्यवसाईयों के व्यवसाय को भी ठप कर दिया है। लोगों के अनुसार,...