चाईबासा, जून 18 -- गुवा । मानसून ने दस्तक दे दी है और मंगलवार से हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुवा एवं आसपास के क्षेत्र में मंगलवार से हो रही भारी बारिश ने एक और जहां लोगों को अपने घरों मैं कैद कर रखा है वही गुवा से बड़ाजामदा जाने वाले मुख्य सड़क स्थित बोकना गांव के पास लोहा पुलिया पूरी तरह डूब गया है। इस रास्ते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। हालांकि गुवा से बड़ाजामदा जाने के लिए दो रास्ते हैं एक बोकना पुल पार करके और दूसरा हाथी चौक से होकर। वही लगातार हो रही बारिश में गुवा रेलवे मार्केट स्थित सरकारी राशन डीलर की दुकान में बारिश का पानी घुस जाने से दुकान के अंदर रखे 10 बोरा चावल और दो बोरा गेहूं पूरी तरह बर्बाद हो गया। वहीं गुवा रेलवे स्टेशन कॉलोनी में कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। लगातार हो रही बारिश से...