दुमका, अगस्त 7 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से चित्रागड़िया में मजदूर किसान का घर गिर जाने से परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश पानी से घर टूट जाने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मिली प्लास्टिक त्रिपाल लगाकर दिन गुजर बसर कर रहे हैं। बताया जाता है तरौला मरांडी को पूर्व मे आवास स्वीकृति मिली थी, मगर बिचौलिया एवं प्रशासनिक उदासीनता के कारण आवास निर्माण दूसरी जगह कर देने एवं शौचालय पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण मजबूरन मिट्टी के बने मकान में रह रहा था, जो रविवार रात भारी बारिश के कारण गिर गई। तरौला मरांडी का एक पुत्र निशक्त है जिसके साथ परिवार को टूटे हुए मिट्टी के घर में प्लास्टिक के नीचे गुजर करना पड़ रहा है। इसके अलावा शहरपुर, मलूटी आदि कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण मिट्टी के मकान गिरे हैं। ...