दुमका, जुलाई 29 -- दलाही, प्रतिनिधि।मसलिया प्रखंड क्षेत्र के मसानजोर पंचायत के गुंदलिया गांव में लगातार हो रही बारिश से कई घर गिर गया है। सोमवार शाम करीबी 5 बजे सुखेन चंद मंडल का घर देखते ही देखते भरभरा कर आंखों के सामने सड़क पर गिर गया। गरीमत रहा कि बारिश के कारण सड़क पर कोई राहगीर व ग्रामीण नही था अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो जाती। वहीं गांव के विधुवा महिला कनक लतादेबी पति स्वर्गय मथुर मंडल का घर लगातार हो रही बारिश के चपेट में आने से जमीदोज हो गई है। पीड़ित विधवा महिला ने बताया कि पति का देहांत करीब 12 साल पहले हो गया है। जिसके दो साल बाद किसी तरह से एक मात्र पुत्री मंजू मंडल की शादी दे दिए, तब से घर में अकेली किसी तरह से जीवनयापन करते हैं लेकिन हो रही लगातार बारीश के चपेट में आने से मिट्टी का घर गिर गया है। गिरे हुए घर की मालवा उठाने के लिए...