गिरडीह, जून 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आमजनों के साथ बेजुबानों को भी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश से कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इधर लगातार हो रही बारिश से बगोदर विधानसभा क्षेत्र के अलपीटो में एक दलित परिवार का खपरैल मकान रविवार को गिर गया। भुक्तभोगी नागेश्वर पासवान ने बताया कि खपरैल मकान पुराना था तथा जर्जर हो चुका था। ऐसे में रहने के लिए जमीन बेचकर किसी तरह से मकान बनाए हैं। खपरैल मकान में बकरियां रखते थे। संयोग यह था कि जिस समय मकान गिरा उस समय उसमें बकरियां नहीं थी अन्यथा बकरियों की मौत भी हो सकती थी। इससे हजारों का नुकसान हो सकता था। बताया कि चार-पांच की संख्या में उनके पास बकरियां हैं। मकान गिरने से बकरियों को रखने की चिंता सताने लगी है। उन...