मधुबनी, सितम्बर 20 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से सभी नदियों का जलस्तर बढ़ना जारी है। बछराजा नदी में पानी बढ़ने का रफ्तार कुछ अधिक ही तेज है। सरिसव गांव के निकट पानी नदी से निकलकर बधार में फैलना शुरू हो गया है। पानी का रफ्तार और अधिक होने पर धान की फसल डूबने की चिंताएं सताने लगी है। वहीं अधवारा समूह के सोइली के निकट धौस नदी, विशनपुर पंचायत से होकर बह रहे खिरोई, गेहुमा नदी का जलस्तर नदियों के अंदर ही है पर पानी का तेज बहाव से किसानों की चिंताएं बनी हुई है। नेपाल के सीमा से होते हुए मधवापुर प्रखंड से निकलकर बेनीपट्टी सीमा में प्रवेश कर रहे धौस नदी में पानी का बहाव अधिक है। जमुनी नदी में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है। पानी के तेज बहाव को लेकर प्रशासन पूरी अलर्ट मोड में है। नेपाल के तराई क्षेत्र में भी लगातार बारिश होने की सूचन...