लोहरदगा, सितम्बर 5 -- लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों में मात्र धान से है उम्मीद लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में लगातार हो रही बारिश ने खरीफ फसल को प्रभावित किया है। एक ओर जहां जिले में 47,000 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 90 फीसदी से अधिक भूभाग पर धान की फसल लहरा रही है वहीं खरीफ की अन्य फ़सलें लगातार हो रही बारिश से प्रभावित हुई है। जिले में मोटे अनाज, मडुआ,मक्का, दलहन, तिलहन आदि फसल की रोपाई ना के बराबर ही हो पाई है। जिले में गत जून माह से रिकार्ड तोड़ बारिश हो रही है जो अब भी जारी है। लगातार बारिश की वजह से खेतों में पानी भरा हुआ है। टांड की जमीन तक मे पानी होने के कारण मक्का, दलहन, तिलहन और मोटे अनाज की खेती बहुत कम मात्रा में हो पाई है अधिकांस खेत खाली ही नजर आ रहे हैं। जिले में खरीफ फसल के आच्छादन का लक्ष्य 81,675 हेक्टेयर है जिस...