देवघर, अगस्त 4 -- चितरा। चितरा कोलियरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने पूरे इलाके की तस्वीर ही बदल दी है। जहां एक ओर हरियाली ने सूखे और बंजर भूमि को जीवन से भर दिया है, वहीं दूसरी ओर अत्यधिक वर्षा के कारण लोगों की दैनिक दिनचर्या और खनन कार्यों पर भी असर पड़ने लगा है। बारिश के चलते कोलियरी की कई सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे मजदूरों और स्थानीय निवासियों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। कई जगहों पर खनन क्षेत्र में पानी भरने से कोयला उत्पादन अस्थायी रूप से बाधित हो गया है। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कुछ इकाइयों में काम रोक दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश ने जहां खेती योग्य जमीन को संजीवनी दी है, वहीं कोलियरी में खनन से जुड़ी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ रहा है। वहीं कोलियरी प्रबं...