अमरोहा, सितम्बर 1 -- हसनपुर। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सांथलपुर चक की मढैया में रविवार सुबह भारी बारिश के कारण किसान गंगादास के कच्चे मकान की छत गिर गई। हादसे के समय बच्चे बरामदे में सो रहे थे, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। छत गिरने से घर में रखा अनाज, कपड़े, गद्दे समेत सभी सामान नष्ट हो गया। गंगादास ने बताया कि हादसे में पचास हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग को ममाले की सूचना देते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...