किशनगंज, सितम्बर 15 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता शनिवार से लगातार रूक रूक कर हो रही बारिश से कनकई और बूढ़ी कनकई नदी के तटवर्ती इलाकों में बसे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। लोग दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर परेशान हैं। मानसून जाते जाते कहीं बाढ़ जैसी हालात न बन जाये, इस बात की चिंता तटवर्ती गांव के लोगों को सताने लगी है। प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत के बालुबारी गांव में दूसरे दिन भी कटाव जारी है। करीब एक माह पूर्व हुए भयंकर कटाव के बाद यहां पर कराया गया कटाव रोधी कार्य भी नदी में समा चुका है और कनकई के घटते-बढ़ते जलस्तर के कारण कटाव बदस्तूर जारी है। हरूवाडांगा सिंघीमारी सड़क पर हारीभिट्ठा के पास, धनतोला गंधर्वडांगा सड़क पर हाथीडुब्बा के पास सहित कई अन्य डायवर्सन जलमग्न हो गया है। लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगाता...