हजारीबाग, मई 21 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि. प्रखंड में बेमौसम हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कई खेती लबालब भर जाने से खेतों में जान आ गई । बेमौसम बारिश होने से बड़कागांव प्रखंड के हहारो नदी एवं बदमाही नदी में बाढ़ आ गई है। नदी में पानी की धारा तेज हो गयी है।लोगों का कहना है कि मई के महीने में भीषण गर्मी से नदी नाला पूरी तरह से सूख जाते थे। पर यह पहली बार देखा जा रहा है कि महीने में कई बार खेत लबालब भर गई है।वहीं नदी में बाढ़ आ गई है।इस बारिश से विशेष कर कई फसलों को फायदा भी हुआ है।बताते चले की नदी में कई गाड़ियां बालू उठाव को लेकर लगी हुई थी।जिसे आनन फानन में बाहर निकाल लिया गया। इससे बड़ी घटना होने से बच गई।नहीं तो कई गाड़ियां पानी के तेज बहाव के साथ बह सकता था।और इससे वाहन मालिकों को काफी क्षति होती।

हिंदी हिन्...