रांची, जुलाई 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से अब आम जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। लगातार बारिश होने से सिल्ली मुरी के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है। रास्ते में जल जमाव से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। घरों के आसपास पानी जमा हो जाने से लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। मूसलाधार बारिश की वजह से मुरी सिंगपुर इलाका में कई जगहों पर पानी भर गया है। बारिश से गली मोहल्ले की नालियां पानी से भर गयी हैं और नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। अनुमान है कि अभी तीन दिनों तक मौसम इसी तरह का रहने वाला है। लगातार हो रही बारिश को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन ज्यादा बारिश होने से जलजमाव की समस्या बढ़ गई है। जिससे सड़कों पर कीचड़ हो गया है। स्थानीय लोगों ने कहा ...