सिमडेगा, जुलाई 3 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। हर खेत पानी से लबालब भर गया है। लगातार बारिश के कारण किसानों को भी परेशानी हो रही है। बारिश के कारण किसान बिचड़ा भी नहीं डाल पा रहे हैं। इधर लगातार बारिश के कारण समसेरा निरुटोली निवासी हीरामती देवी नामक एक विधवा महिला का मिट्टी का बना घर क्षतिग्रस्त हो गया। घर क्षतिग्रस्त होने से विधवा महिला एवं उनके परिजनों को रहने में काफी परेशानी हो रही है। महिला ने प्रशासन से आवास दिलाने एवं अन्य सभी सरकारी लाभ दिलाने की मांग की है। इधर बारिश से मालसाड़ा के मचकटा में भी बलवती देवी का मिट्टी का बना घर ...