चाईबासा, जुलाई 8 -- गुवा । सारंडा के सुदूरवर्ती छोटानागरा पंचायत अंतर्गत दुबिल गांव के हेंदेदिरी टोला में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने एक और गरीब परिवार की छत छीन ली है। मंगलवार की तड़के करीब 4 बजे सुरजमुनी चाम्पिया, पति जुमल चाम्पिया का कच्चा मकान बारिश के कारण पूरी तरह से धराशायी हो गया। घर गिरने से अलमीरा, बक्सा, मोबाइल, जरूरी कागजात और खाद्यान्न सामग्री पूरी तरह से नष्ट हो गई। पीड़ित परिवार अब न घर में रह सकता है और न खाना खा सकता है। चारों ओर गीली मिट्टी और टूटी दीवारों के बीच परिवार अब खुले आसमान तले जिंदगी गुजारने को मजबूर है। सुरजमुनी चाम्पिया और उसके परिजनों ने जिला प्रशासन, अंचलाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि वह अत्यंत गरीब हैं और उन्हें तत्काल सहायता एवं मुआवजा दिया जाए ताकि वे इस मानसूनी विपदा में छत और भ...