प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- जिले में लगातार हो रही बारिश किसानों और फसलों के लिहाज से वरदान मानी जा रही है लेकिन इसके चलते मनरेगा मजदूरों के लिए संकट बढ़ता जा रहा है। बारिश की वजह से जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य थम गए हैं। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2024 में अगस्त महीने के पहले सप्ताह की तुलना में इस वर्ष 25 फीसदी मजदूरों को भी काम नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं बीते वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 50 फीसदी ग्राम पंचायत में भी मनरेगा कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। जिले के अफसरों की मानें तो जिले में लगातार हो रही बारिश से मनरेगा कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसकी पुष्टि करने के लिए वर्ष 2024 में कराए गए मनरेगा कार्यों और मजदूरों को दिए गए काम पर एक नजर डाली जा सकती है। मनरेगा कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 में अ...