लोहरदगा, अगस्त 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। लगातार हो रही बारिश ने गांव के साथ-साथ लोहरदगा नगर की सड़कों की हालत बिगाड़ कर रख दी है। गांव से लेकर शहर तक ज्यादातर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, वहीं कई जगह सड़कें कीचड़ और पानी से भर चुकी है, जिससे वाहनों के साथ ग्रामीणों का पैदल चलना भी दूभर होकर रह गया है। बरसात होते ही जर्जर सड़कों पर पड़े गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। बाइक और साइकिल सवार अक्सर हादसों का शिकार हो रहे हैं। सबसे अधिक खराब स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की है। जहां ग्रामीणों की समस्याओं की सुध लेने वाला भी कोई नही है। मजबूरी में ग्रामीण उन्हीं सड़कों पर चलने को मजबूर हैं। गांवों के कई संपर्क मार्ग इतने खराब हो गए हैं कि उससे होकर वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है। कुछ जगह तो लोग मजबूरी में पै...