दुमका, अगस्त 3 -- रानेश्वर। लगातार हो रही बारिश को लेकर इलाके के नदी नाला उफान पर है। इधर मसानजोर डैम की जलस्तर में भी काफी इजाफा हुई है। डैम जलस्तर कंट्रोल को लेकर डैम प्रबंधन की और से रविवार अल सुबह से डैम का गेट खुल दिया गया है। फ्लड कंट्रोल को लेकर एक साथ डैम की 7 की संख्या में गेट खोल दी गई है। डैम से छोड़ा गया पानी मयूराक्षी मुख्य नदी में बहाया जा रहा है। एक साथ 7 कि संख्या में गेट विशेष परिस्थिति में ही खोला जाता है। रविवार सुबह डैमनक जलस्तर 391,30 फीट रिकार्ड की गई। जबकि डैम का जलस्तर का डेंजर लेवल 394 फीट पर है। यानी डैम डेंजर लेवल से महज तीन फीट नीचे है। उधर मसानजोर डैम से छोड़ा गया पानी पश्चिम बंगाल के तिलपड़ा बैराज में स्टोर की जाती है। वहां से बैराज का पानी पश्चिम बंगाल का वीरभूम जिला एवं मुर्शिदाबाद जिला के विभिन्न खेतों को पटव...