लातेहार, जुलाई 8 -- बेतला प्रतिनिधि । पिछले कई दिनों से लगातार हो रही झमाझम की बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। क्योंकि बारिश की पानी से खेत लबालब होने के कारण न तो धान के बिचड़े के लिए खेत में बीज डाल पाए हैं और न ही टंड़िहन खेतों में मकई,तिल, अरहर आदि खरीफ फसल लगा सके हैं।इसबारे में क्षेत्र के किसान जगनारायण सिंह,विजयमल सिंह,राम नारायण प्रसाद,अरविंद ओझा,शंभू मिस्त्री,जगदीश सिंह,यमुना बैठा,सत्यनारायण सिंह आदि ने बताया कि धान का बिचड़ा लगाने का महत्वपूर्ण नक्षत्र आद्रा बीते रविवार को खत्म हो गया और अब धान रोपनी का पुनर्वश नक्षत्र चालू है।जबकि अभी तक अधिकांश किसान खेतों में धान का बिचड़ा लगाने से वंचित हैं। ऐसे में इसवर्ष अधिक बारिश होने से खरीफ फसलों के बुरी तरह से प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। वहीं लगातार हो रही बारिश से खरीफ फ...