लोहरदगा, सितम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। शारदीय नवरात्र जिले में भव्यता के साथ मनाया जाता है। इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। परंतु जिले में लगातार रिकॉर्ड तोड़ हो रही बारिश से पूजा समितियां के समक्ष परेशानियां उत्पन्न करना प्रारंभ कर दिया है। पूजा समितियां द्वारा अभी तक मात्र पंडाल और विद्युत सज्ज़ा के लिए बांस बांधने का काम ही शुरू किया गया है। वहीं प्रतिमाओं का निर्माण भी लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश से आयोजन समिति के समक्ष खासी परेशानी उत्पन्न कर रखी है। नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई का काम तो प्रारंभ किया गया है परंतु पूर्ण सफाई होने में काफी समय लगेगा। मामले में जब जिले के पूजा समितियां के पदाधिकारियों, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों और पुरोहितों से बात की गई तो उन्होंने नगर क्षेत्र में साफ- सफाई,सड़कों पर पड़े गड्ढे...