गिरडीह, जून 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया में दो दिनों के अंदर लगातार चोरी की घटना से लोगों में खासा दहशत है। जिन गांवों में ये घटना हुई है वहां के लोगों को ये चिंता सता रही है कि कहीं इस बार मेरा नंबर तो नहीं है। इससे ग्रामीणों की रात की नींद भी उड़ गई है। मंगलवार की रात छोटकी सरिया के तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमें सोना, चांदी के लाखों के जेवरात व नकद सहित लगभग ढाई लाख रुपए की सम्पत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया है। जानकारी के अनुसार, छोटकी सरिया गांव निवासी चंद्रिका यादव के बंद घर में चोरों ने अबुआ की तीसरे क़िस्त का 35 हजार रुपए नकद व लगभग 50 हजार के जेवरात पर हाथ साफ किया वहीं बगल के मथुरा यादव व दशरथ यादव के घर से भी चोरों ने नकद 12 हजार व लगभग डेढ़ लाख रुपये सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। इन तीनों घरों के म...