दुमका, सितम्बर 13 -- दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रानीघाघर पंचायत के पहरुडीह गांव के दर्जनों किसानों का गांव के मुहाने स्थित भादो धान लगातार हो रही बारी और तूफान की चपेट में आने से फसल नष्ट हो गई है। सनातन मरांडी 10 कट्ठा,,शिबू मरांडी एक बीघा,भावेश्वर मरांडी एक बीघा,पतरास किस्कू एक बीघा नष्ट हुआ है वही किसानों ने जानकारी देते हुए कहा कि बिगत पांच वर्षों से इन खेतों में पानी की अभाव में घान की खेती नही कर पाए थे पर इस वर्ष धान रोपनी के समय अच्छी बारिश होने से भादो घान की खेती यहा के दर्जनों किसानों ने तमाम उन खेतो पर किया है जिन खेतो पर 5 वर्षो नही कर पाए थे परिणामस्वरूप फसल भी अच्छी हुई है और पककर लगभग तैयार हो गए हैं दो चार दिनों में काटने वाले थे लेकिन आंधी तूफान के चपेट में आने से फसल खेतो में गिर गया है और लगातार हो रही बारिश की पा...