गंगापार, मार्च 2 -- इलाके में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। आधा दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन अक्सर मामलों में पुलिस सिर्फ तहरीर लेकर जांच करने की बात कहकर मामला ठंडे बस्ते में डाल देती है। इससे ग्रामीणों में खौफ है, वहीं चोर बेखौफ होकर लगातार नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 25 फरवरी को ग्राम कहली निवासी सूर्य प्रकाश यादव के घर में चोर घुस आए। उन्होंने संदूक का ताला तोड़कर 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और एक लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित रोज थाने के चक्कर काट रहा है, मगर अब तक न मुकदमा लिखा गया और न ही चोरों की कोई पहचान हो पाई। इसी तरह छह फरवरी को मंगनापुर निवासी सैन्यकर्मी राम सिंह के घर में भीषण चोरी हुई। चोरों ने सोने का हार, मंगलसूत्र और नकदी समेत करीब तीन लाख रुपये की चो...