बोकारो, जुलाई 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 बोकारो- रामगढ़ पथ की सूरते हाल पूरी तरह से बिगाड़ दी है। जिस कारण एन एच 23 पर जगह- जगह छोटे बड़े गड्ढे सड़क पर उभर आए हैं जो आये दिन सड़क दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। एन एच 23 पर उभर आए गड्ढो से सबसे ज्यादा परेशानी बाइक पर चलने वालों को हो रही है। सड़क पर बन आये गड्ढो में पानी का जमाव होने के कारण बाइक सवार लोगों को भरम होता है कि सड़क पर पानी बह रहा है लेकिन जैसे ही बाइक का चक्का पानी से भरे गड्ढे में पड़ता है वैसे ही बाइक चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। इस पथ पर भारी वाहनों के चलने के कारण सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे बन गए है जो दुर्घटना का कारण बन जाता है। इस पथ पर सैकड़ों छोटे बड़े गड्ढो के उभर जाने के कारण जब बड़ी गाड़ियां गुजरती है तो गड्ढो म...