बोकारो, जुलाई 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण आये दिन मिट्टी का कच्चा मकान गिर रहा है जिसके कारण लोगों के समक्ष बरसात के मौसम में सिर छुपाने के लिए दूसरे के मकान का सहारा लेना पड़ रहा है। इस संबंध में चरगी पंचायत के भुक्तभोगी ग्रामीणों ने पेटरवार के अंचल अधिकारी को आवेदन देकर सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि गिरे आशियाने को फिर से बनाकर परिवार के साथ रह सके। घर गिरने की जानकारी पाकर चरगी पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने पंचायत क्षेत्र में बारिश से गिरे मिट्टी के मकानों की जायजा लिया। चरगी पंचायत के कातर बेड़ा गांव के टोला गेहूं बेड़ा निवासी चैतु मांझी और लरबदार गांव निवासी गालो देवी का कच्चा मिट्टी का घर लगातार हो रही बारिश का भेंट चढ़ गया। इन दोनों का कच्चा मकान गिर जाने के कारण इन दि...