बोकारो, अप्रैल 18 -- बोकारो के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई छोड़नेवाले बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 शुरू होने के बाद भी अप्रैल माह में सरकारी स्कूलों में नामांकन किए छात्रों की संख्या कम हो रही है। अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह भेजे गए छात्रों की उपस्थिति में जिले के कुल 1553 सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति मात्र 67.04 प्रतिशत है। शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष कुल 1900 बच्चे सरकारी स्कूल से ड्रॉप आउट हुए थे। छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से अपने स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच मध्याह्न भोजन का भी वितरण किया जा रहा है। इसके बाद भी छात्रों की उपस्थिति जिल...