गुमला, जनवरी 16 -- भरनो। क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और गुरुवार को हुई दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना को देखते हुए शुक्रवार को भरनो थाना और सिसई थाना की संयुक्त कार्रवाई की गई। भरनो-सिसई थाना बॉर्डर पर अंचल निरीक्षक सिसई,भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति तथा सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में दुर्घटनास्थल के पास बैरिकेटिंग कराई गई। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों को रोककर चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही वाहनों के आवश्यक कागजातों की भी जांच की गई। पुलिस पदाधिकारियों ने चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने और सतर्कता बरतने की सलाह दी।पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा को लेकर आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंक...