जयपुर, नवम्बर 4 -- राजस्थान में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अब राजस्थान हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। राज्य में बीते कुछ दिनों में हुए भीषण हादसों में कई लोगों की मौत के बाद न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि आखिर सड़क सुरक्षा को लेकर प्रभावी कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं और आमजन की जान इतनी सस्ती क्यों साबित हो रही है। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में एक के बाद एक भयावह सड़क हादसों ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर और सिरोही जैसे जिलों में हुई दुर्घटनाओं में 40 से अधिक लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। कई पीड़ित अब भी अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इन घटनाओं ने प्रदेश में सड़क सुरक्षा की व्यवस्थाओं और ट्रैफिक न...