बिजनौर, जून 16 -- हेलीकॉप्टर कै्रश प्रकरण में बिजनौर डीएम जसजीत कौर ने रुद्रप्रयाग डीएम और एसडीएम से लगातार सम्पर्क बनाकर रखा और डीएम बिजनौर के इस प्रयास से परिजनों को नानी-धेवती के शव समय पर मिल गए। रविवार सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच क्रैश हो गया था, जिसमें बिजनौर की नानी-धेवती की मौत हो गई थी। दोनों के शवों का रुद्रप्रयाग के जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम हुआ। हादसे की जानकारी होते ही बिजनौर डीएम जसजीत कौर ने रुद्रप्रयाग डीएम और एसडीएम से लगातार फोन के माध्यम से संपर्क बनाए रखा मृतकों के परिजनों की मदद करने के लिए कहा। डीएम जसजीत कौर के फोन का असर यह हुआ कि वहां के अधिकारियों ने प्रक्रिया काफी तेजी निपटाई और बिजनौर से शव लेने गए परिजनों को पोस्टामार्टम के बाद शव सौंप दिए। वहीं अधिवक्ता नवदीप...