देवघर, अगस्त 1 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी के मिडिल स्कूल बेनीडीह में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूल के पुराने भवन का एक हिस्सा दोपहर बाद भरभराकर जमींदोज हो गया। गनीमत यह रही कि घटना से स्कूल के किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंची। बताया जाता है कि दोपहर बाद लगभग ढाई बजे अचानक स्कूल के पुराने भवन का एक हिस्सा जोरदार आवाज के साथ गिर गई। यह भवन 40 वर्ष से ज्यादा पुराना है जो अब अनुपयोगी हो चुका है। विद्यालय प्रबंधन पढ़ाई के लिए इसके कमरे आदि का उपयोग भी नहीं कर रहा था। हालांकि इस भवन के बरामदे में बच्चें कभी कभार बैठ कर भोजन जरूर कर लेते थे। घटना मध्याह्न भोजन के बाद की है, इसलिए यहां पर एक भी बच्चा नहीं था। बच्चे अपने-अपने कक्षा में बैठे हुए थे। जो घटना के बाद जोरदार आवाज सुन कर...