मोतिहारी, अगस्त 10 -- मधुबन। मधुबन में शनिवार की सुबह से लगातार हो रही मानसून की झमाझम वर्षा से गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। साथ ही धान,मक्का, सब्जी की खेती को काफी लाभ मिला है। वर्षा धान की फसल के लिए वरदान साबित हो रही है। किसान बताते हैं कि वर्षा से खेतों में लगी फसल में रौनकता लौट आयी है। किसान सलाहकार भाग्य नारायण शर्मा नें बताया कि मधुबन में 68.6 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया गया है। जो खरीफ की खेती के लिए काफी फायदेमंद सााबित हुआ है। वहीं वर्षा से आरसीडी व कई ग्रामीण सड़कों की हालत बदतर हो गयी है। कुछ सड़कों से आवागमन काफी कष्टदायक हो गया है। वर्षा से कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है। एनएच 104 पर भी कई जगहों पर पानी लगने से वाहनों व राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बदतर हालत पुराना बाजार, मधुबन-मनि...