बेगुसराय, अगस्त 13 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। लगातार वर्षा के कारण बाढ पीडितों की परेशानी बढ गई है। घरों में बाढ का पानी से गुप्ता लखमिनियां बांध पर शरण लिए दर्जनों परिवारों को वर्षा से दूसरी आपदा झेलना पड़ रहा है। भगवानपुर चक्की के लगभग दो सौ परिवार जमींदारी बांध पॉलीथीन का झोपड़ निर्माण कर रह रहे थे। बुधवार को धनघोर वर्षा से सभी कीचड़ युक्त घर में जैसे तैसे रहकर समय काटने को मजबूर हैं। बरौनी दो पंचायत के 86 वर्षीया सोनवर्ती देवी का बेटा परदेश में कमाने गया है। बाढ में अपनी बेटी के साथ कीचड़ से सना पॉलीथीन वाले झोपड़ में रह रही है। उन्होंने बताया कि रात में मच्छर और कीड़े मकोड़े से डर लगता है। इसी तरह काजल देवी के घर में बरसात से कीचड़ युक्त घर में एक ही चौकी पर पूरे परिवार का रहना हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पर्याप्त पॉलीथीन का इंतजाम न...