नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Brightcom Group Ltd: ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को भी लोअर सर्किट में पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इससे पहले सोमवार को भी 5% की गिरावट थी और आज भी इसमें 5% की गिरावट है। इसी के साथ यह शेयर 19.46 रुपये पर आ गया। बता दें कि बीएसई और एनएसई द्वारा ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों पर एक साल से लगा प्रतिबंध हटाने के बाद, सोमवार को इसके शेयरों का नियमित कारोबार फिर से शुरू हो गया। इससे पहले, ब्राइटकॉम के शेयर 'जेड' श्रेणी या ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में सूचीबद्ध थे, जहां कारोबार केवल सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तक ही सीमित था।सालभर में ठप पड़ा था शेयर बता दें कि कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल से ट्रेडिंग नहीं हो रही थी। अब दो दिन में ही इसमें 10% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी को वित्तीय रिपोर्टिंग, वार्षिक...