सिमडेगा, नवम्बर 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में सर्द हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। सर्द हवाओं के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। पारा भी लुढ़क कर न्यूनतम 16 डिग्री में पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में पारा और लुढ़क सकता है। ठंड के इस मौसम में लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। ठंड के कारण लोग सुबह-शाम अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। ठंड के इस मौसम में गर्म कपड़ों की दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। ठंड के बढने से बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ा है। सदर अस्पताल के अलावे निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बुखार, खांसी, सर्दी सहित अन्य बीमारियों के मरीजों का आना-जाना बदस्तूर जारी है। ठंड को लेकर सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की लंबी कतार देखी जा रही है। चिकित्‍सकों ने क...