नैनीताल, अप्रैल 26 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के पुस्तकालय में शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें परिसर के सभी विभागों के शिक्षक, कर्मचारियों और छात्रों ने रक्तदान किया। कई सालों से लगातार रक्तदान कर रहे युवाओं को सम्मानित भी किया गया। विजिटिंग प्रोफेसर सेल, डीएसडब्ल्यू सेल, एल्युमिनी सेल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और वनस्पति विज्ञान विभाग डीएबी परिसर की ओर से डॉ. सुचेतन साह की स्मृति में रक्तदान शिविर लगा। जीबी पंत पुस्तकालय में आयोजित शिविर में 39 बार रक्तदान करने वाले मोहित लाल साह, 12 बार रक्तदान करने वाले मोहित रौतेला, 23 बार रक्तदान करने वाले डॉ. विजय कुमार और 10 बार रक्तदान करने वाले प्रो़ ललित तिवारी को सम्मानित किया गया। यहां कुलपति कुविवि प्रो़ डीएस रावत, प्रो़ चित्रा पांडे, प्रो़ अतुल जोशी, डॉ. शिवांगी चन्याल, डॉ. पूजा पाली...