बेगुसराय, अगस्त 13 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मंगलवार की रात से बुधवार को करीब ढाई बजे दिन तक लगातार व तेज बारिश से निगम क्षेत्र के गली मोहल्लों से लेकर गांव गिरांव के गलियों में भीषण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। कहीं-कहीं सड़क पर कीचड़ होने से जानलेवा स्थिति बनी है। बदहाली का आलम यह कि वर्षा पानी के साथ नाला में जमा गंदा पानी भी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वर्षा से लोहियानगर, बाघा, बाघी, आनंदपुर आदि जगहों पर जहां वर्षा का पानी नाला का गंदा पानी के साथ सड़क से होकर बहने लगा। ईश्वर अस्पताल गली व गाछी टोल में भी जलजमाव की स्थिति लगातार बनी हुई है। विष्णुपुर से खातोपुर तक जाने वाली सड़क की स्थिति भी बदतर है। बीपी स्कूल से प्रमिला चौक होते हुए रतनपुर व हेमरा चौक से रतनपुर जाने वाली सड़क पर भी ...