नई दिल्ली, जनवरी 31 -- बांग्लादेश की यूनुस सरकार के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका के बाद अब स्विट्जरलैंड ने भी बांग्लादेश को मिलने वाली वित्तीय मदद पर रोक लगाने का फैसला कर लिया है। इस ऐलान के बाद बांग्लादेश सरकार को बड़ा आर्थिक झटका लगा है, क्योंकि कई विकास परियोजनाओं की फंडिंग इसी सहायता राशि से होती थी।स्विट्जरलैंड के फैसले से बढ़ेंगी बांग्लादेश की मुश्किलें ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विट्जरलैंड की संसद ने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोग बजट में कटौती करने का निर्णय लिया था। इसी फैसले के तहत 2024 से बांग्लादेश को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बंद करने की घोषणा कर दी गई है। स्विस फेडरल काउंसिल के मुताबिक, 2026 से 2028 के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बजट में 353 मिलियन डॉलर की कटौती की जाएगी...