नई दिल्ली, मई 4 -- Riyan Parag Tweet: रियान पराग ने केकेआर के खिलाफ छह गेंदों में छह छक्के मारे। इसके साथ ही उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में रियान पराग ने लिखा है कि मुझे अंदर से आवाज आ रही है कि मैं आईपीएल में कभी न कभी लगातार छक्के मारूंगा। भले ही कुछ सीजन के बाद ही सही, लेकिन आखिर रियान पराग की बात सही साबित हो ही गई। रियान ने चार ही नहीं, बल्कि छह छक्के मारे। रियान पराग ने मोइन अली की गेंदों पर पांच और वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एक छक्का लगाया। इस तरह उन्होंने आईपीएल में एक यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कब का है ट्वीटरियान पराग का यह ट्वीट साल 2023 का है। राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने 14 अप्रैल 2023 को लिखा कि मुझे अंदर से आवाज आ रही है। मैं इस आईपीएल के किसी न किसी मैच में एक ओवर में चार छक्के मारूंगा। हालांकि...